एनकाउंटर में 25000 के इनामी AMU के पूर्व छात्र को लगी गोली- 1 साल से..
अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट रहे युवक के साथ पुलिस मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली की चपेट में एक्स स्टूडेंट जख्मी हो गया है। पिछले 1 साल से फरार चल रहे एएमयू के स्टूडेंट रहे युवक पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
रविवार को सिविल लाइंस थाना पुलिस को मुखबिर की जरिए सूचना मिली थी, जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना सिविल लाइन पुलिस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइल्ड लाईफ साइंस डिपार्टमेंट के पास नाकाबंदी करके खड़ी हुई थी, इसी दौरान पहुंचे राशिद अली उर्फ राशिद पुत्र अशरफ अली ने पुलिस कै देखते ही नाकेबंदी करके खड़ी पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राशिद अली के पैर में जाकर लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। आरोपी को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की 18 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जमकर फायरिंग की गई थी। रविवार को हुई मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी राशिद अली उर्फ राशिद पुत्र अशरफ अली ने अपने 15- 20 साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से मारपीट की थी और उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कक्षा 11 के स्टूडेंट नुमान पुत्र जमशेद खान ने आरोपी पूर्व छात्र राशिद, एसएफएस छात्र आमान, इमदादुल हसन और आसिम समेत 15- 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम करने के लिए नामजद तहरीर दी थी।