पूर्व पीएम का मकान बना जंग का मैदान- पुलिस के साथ हिंसक झड़प जारी

पूर्व पीएम का मकान बना जंग का मैदान- पुलिस के साथ हिंसक झड़प जारी

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मकान पुलिस और उनके समर्थकों के बीच जंग का मैदान बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी को मूंछ का सवाल बनाने वाली पुलिस के साथ इमरान खान के समर्थकों की हिंसक झड़प लगातार हो रही है। काफी कोशिशों के बाद भी इस्लामाबाद पुलिस अभी तक इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी इस समय सरकार के लिए नाक का सवाल बन गई है। इसी के चलते पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए बल प्रयोग का भी सहारा ले रही है। मंगलवार की देर शाम को शुरू की गई इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश आज बुधवार तक कामयाब नहीं हो सकी है।

इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच गिरफ्तारी के मामले को लेकर लगातार भिड़ंत हो रही है। सवेरे के समय पुलिस ने जब इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो पूर्व पीएम के समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया, जिससे दोनों के बीच जोरदार झड़प शुरू हो गई है।

पुलिस इमरान खान के समर्थकों के ऊपर आंसू गैस के गोले भी छोड़ रही है। इमरान खान के समर्थकों की ओर से पुलिस के ऊपर लगातार पथराव किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने इमरान खान के लाहौर स्थित मकान को चारों तरफ से घेर रखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top