पूर्व MLA की 21 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

पूर्व MLA की 21 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

बलरामपुर। पूर्व विधायक की आज पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 21 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई। इसके अलावा गोंडा में 15 करोड़ व लखनऊ में 6 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस टीमों को भेजा गया है। इससे पूर्व दिसम्बर माह में लगभग 50 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।


बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई 20.13 करोड़ रूपये कीमत की 1.616 हेक्टयर भूमि को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 2 फाॅच्र्यूनर गाड़ियों सहित तीन गाड़ियों की भी कुर्की की गई है, जिनकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि लगभग 21 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को आज कुर्क किया गया है। एसपी ने बताया कि इससे पूर्व दिसम्बर माह में अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 50 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है। इसके अलावा गोंडा में 15 करोड़ व लखनऊ में 6 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति की सूचना मिली है, जिसके आधार पर उक्त सम्पत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अगर सूचना मिलती है कि किसी अन्यत्र स्थान पर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति है, तो उसे भी कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top