बसपा से जीतकर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल की सवारी करने वाले पूर्व विधायक और रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा पूर्व विधायक की यह गिरफ्तारी उत्तराखंड के रुड़की से की गई है।
गाजियाबाद पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जमीन पर कब्जा करने और 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 23 अगस्त को जारी किए गए गैर जमानती वारंट के बाद धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को उत्तराखंड के रुड़की में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक असलम चौधरी को आज रुड़की से ले जाकर गाजियाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। वर्ष 2023 की 6 जुलाई को मसूरी थाने में यामीन उर्फ राजा दीवान की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप है कि असलम चौधरी और उसके बेटे शाहनवाज के अलावा कुछ अन्य लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया और उससे दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी।
गाजियाबाद पुलिस द्वारा उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया गया असलम चौधरी वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव टिकट पर चुनाव जीतकर धौलाना से विधायक बनने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया था। वर्ष 2022 के इलेक्शन में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने मैदान में उतरे असलम चौधरी को हार हासिल हुई थी।