बेटे समेत गैर इरादतन हत्या में फंसे पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर- तलाश...
मेरठ। राजधानी लखनऊ में हुए बहुचर्चित अलाया अपार्टमेंट मामले में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के साथ उनके बेटे नवाजिश शाहिद को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाया गया है। जनपद मेरठ की किठौर विधानसभा सीट के विधायक शाहिद मंजूर एवं उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दौड़-धूप शुरू कर दी है।
राजधानी लखनऊ में हुए बहुचर्चित अलाया अपार्टमेंट मामले में हजरतगंज पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्ज शीट में मेरठ के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर एवं उनके बेटे नवाजिश शाहिद को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाया गया है। मौजूदा समय में जनपद मेरठ की किठौर विधानसभा सीट के विधायक शाहिद मंजूर को गैर इरादतन हत्या, 7 क्रिमिनल एक्ट और साजिश रचने सहित कई अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है।
इस मामले में होने वाली अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी डाली गई थी, लेकिन कोर्ट की ओर से उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है। चार्ज शीट में नाम आने के बाद अब पुलिस पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और बेटे नवाजिश शाहिद की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है। इसके अलावा अलाया कांड में पुलिस द्वारा शाहिद मंजूर के अलावा नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक, फहद याजदानी और सायम याजदानी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है।