बंगाल माध्यमिक शिक्षा के पूर्व प्रमुख गिरफ्तार

बंगाल माध्यमिक शिक्षा के पूर्व प्रमुख  गिरफ्तार

कोलकाता। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

संघीय जांच एजेंसी ने यह घोषणा की है। सीबीआई ने यहां छह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गांगुली को हिरासत में ले लिया।

सीबीआई ने एक मीडिया अपडेट में कहा कि आरोपी ने अनुचित लाभ उठाया और दूसरों के साथ साजिश करके अयोग्य और गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों की राज्य के विभिन्न स्कूलों में ग्रुप-सी कर्मचारी के पद पर अवैध नियुक्ति की। गांगुली को शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश , सीबीआई अदालत अलीपुर , कोलकाता के सामने पेश किया जाएगा। इस मामले में गिरफ्तार होने वाले गांगुली पांचवे व्यक्ति है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top