पूर्व कर्मचारी ने ही की थी गैस एजेंसी में चोरी- लाखों की नगदी के साथ..
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने गैस एजेंसी में हुई नगदी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए लाखों की नगदी के साथ चोर को गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार को जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के नेतृत्व में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर 19 जनवरी की रात एचपी गैस एजेंसी में हुई नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है।
मीरापुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की टीम ने अंकित पुत्र राजवीर निवासी पिपरई थाना सादाबाद जनपद हाथरस हाल निवासी जोग माया मंदिर के पास कस्बा व थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी 19 जनवरी की रात मुझेड़ा सादात स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस एजेंसी का ताला तोड़कर की गई 3 लाख 83 हजार रुपए की चोरी की घटना के सिलसिले में की गई है। इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज था।
पकड़े गए अंकित ने बताया है कि वह तकरीबन डेढ़ महीने पहले हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस एजेंसी पर काम करता था, जिस कारण उसे गैस एजेंसी के पैसे कहां रखे जाते हैं इस बाबत पूरी जानकारी थी।
इसी जानकारी के आधार पर उसने 19 जनवरी की रात ग्राम मुझेड़ा स्थित एचपी गैस एजेंसी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 3 लाख 83 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के पास से 3 लाख 63 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। एसपी देहात ने चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उसके सदप्रयासों की सराहना की है।