पेपर लीक घोटाले में पूर्व DIG अरेस्ट

पेपर लीक घोटाले में पूर्व DIG अरेस्ट

गुवाहाटी। असम पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक घोटाले के प्रमुख मास्टरमाइंड सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी के दत्ता को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि घोटाला सामने आने के बाद से फरार दत्ता को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की ओर से जारी लुक आउट सर्कुलर के आधार पर भारत-नेपाल की सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। दत्ता को गिरफ्तार करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब असम पुलिस उसे अपनी हिरासत मेें लेगी तथा राज्य में वापस लाएगी।

दत्ता राज्य पुलिस में भर्ती के लिए 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के घोटाले में शामिल मुख्य आरोपियों में शामिल हैं। यह परीक्षा हालांकि बाद में स्थगित कर दी गयी और अब इसे नवंबर में आयोजित किया जाना है।

इस मामले में एक अन्य मास्टरमाइंड भारतीय जनता पार्टी के नेता दिबान डेका और कुछ परीक्षार्थियों समेत कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में सीआईडी, गुवाहाटी पुलिस की अपराध शाखा और कुछ अन्य जिलों की पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top