जाली मार्कशीट के सहारे टीचर बनी पूर्व चेयरमैन को किया गिरफ्तार

जाली मार्कशीट के सहारे टीचर बनी पूर्व चेयरमैन को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। जाली अंकपत्र प्रस्तुत करते हुए मदरसा प्रबंधन की मिलीभगत से सहायक अध्यापिका का पद प्राप्त करने वाली नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तत्कालीन मदरसा प्रबंधक एवं चयन समिति के सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

शनिवार को पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही में अंक पत्र का जाली दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए तत्कालीन मदरसा प्रबंधन के सहयोग से मदरसे में सहायक अध्यापिका का पद हासिल करने वाली नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा चेयरमैन की पत्नी निकहत परवीन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

फर्जीवाडा करते हुए टीचर बनी पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पुलिस फोर्स द्वारा चेयरमैन के मकान पर दबिश देते हुए की गई है। अरेस्टिंग की कार्यवाही से पहले इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गिरफ्तार की गई पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबियों में गिनी जाती है।


शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि बहादुरगंज नगर पंचायत के मौजूदा अध्यक्ष की पत्नी जो पहले नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है, उसने फर्जी अंक पत्र के सहारे मदरसे में सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी हासिल कर ली थी।

जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इस बाबत मिली शिकायत के बाद कराई गई जांच के उपरांत जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा निकहत परवीन, तत्कालीन मदरसा प्रबंधक एवं चयन समिति के सदस्यों के खिलाफ कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे के सिलसिले में नगर पालिका अध्यक्ष रही निकहत परवीन को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top