थूककर पॉलीथिन में पैक कर रहा था खाना- रेस्टोरेंटकर्मी पर एफआईआर

थूककर पॉलीथिन में पैक कर रहा था खाना- रेस्टोरेंटकर्मी पर एफआईआर

गाजियाबाद। चिकन रेस्टोरेंट में पैकिंग कराए गए खाने को पॉलीथिन में थूककर देने के मामले को लेकर रेस्टोरेंट कर्मी मासूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है।

शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला मंत्री शुभम कुमार की ओर से बताया गया है कि उनकी द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात लोनी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि लोनी में गिरी मार्केट के बराबर में स्थित सलाम चिकन रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलाम कुरेशी एवं अय्यूब कुरैशी के स्वामित्व में संचालित इस रेस्टोरेंट पर काम करने वाला कर्मचारी सलाम पॉलिथीन में थूकने के बाद ग्राहकों द्वारा पैक करके घर ले जाए जाने वाले खाने को पैक करके दे रहा है। यह सीधे तौर पर आम जनता की भावना से खिलवाड़ है। पुलिस हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला मंत्री शुभम कुमार की इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वीडियो की जांच में जुट गई है। उधर लोनी तिराहा चौकी प्रभारी रामपाल ने बताया है कि इस मामले में होटल के बावर्ची मासूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई है उसे लेकर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो में कहीं भी कर्मचारी साफ तौर पर थूकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर रेस्टोरेंट बंद नहीं हुआ तो उसका घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं। गाजियाबाद के एक होटल में थूककर रोटी बनाने का मामला भी पिछले दिनों सामने आया था। बिजनौर के एक होटल पर भी कर्मचारी द्वारा रोटियों पर थूककर देने के आरोप लगे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top