कोहरे ने मचाया कोहराम- एक्सप्रेस वे पर भिड़ी दो दर्जन गाड़ियां

कोहरे ने मचाया कोहराम- एक्सप्रेस वे पर भिड़ी दो दर्जन गाड़ियां

मेरठ। वातावरण में अचानक से आए कोहरे ने बुरी तरह से कोहराम मचाते हुए तकरीबन 3 किलोमीटर के दायरे को क्षतिग्रस्त गाड़ियों के रूप में तब्दील कर दिया। कोहरे में कुछ नहीं दिखाई देने पर तकरीबन दो दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। 3 किलोमीटर की दूरी तक जब चारों तरफ क्षतिग्रस्त गाड़ियां ही दिखाई दी तो राहगीर बुरी तरह से सहम गए।

रविवार की सवेरे वातावरण में आकर अपना डेरा जमाकर बैठे कोहरे की वजह से मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 25 से भी ज्यादा गाड़ियां एक-एक करके आपस में टकरा गई। गाड़ियों के टकराने से हो रही आवाज के धमाकों को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में से तकरीबन 25 से भी ज्यादा लोग बाहर निकाल कर पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाए।

यह हादसा मसूरी रेस्ट एरिया के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सवेरे मौसम एकदम साफ था, लेकिन जैसे ही घड़ी की सुईयों ने तकरीबन 8:00 बजाये तो अचानक से सड़क पर कोहरे ने आकर अपना डेरा जमा लिया। जिसकी वजह से सड़क पर कुछ नजर नहीं आने पर गाड़ियों के ब्रेक लगने शुरू हो गए। मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए। इस हादसे में मेरठ से चलकर गाजियाबाद आ रही साहिबाबाद डिपो की एक बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। एक आल्टो कार बुरी तरह से टकराने के बाद चकनाचूर हो गई है।

क्रेटा कार पीछे से एक टैंकर के नीचे जा घुसी और फिर उस कार को पीछे से आए एक अन्य कार ने टक्कर मारकर और अंदर धकेल दिया। हालात ऐसे हुए कि तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी तक क्षतिग्रस्त गाड़ियां ही दिखाई दे रही थी। इनकी संख्या 25 से भी ज्यादा होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top