मछली पकड़ने गए पांच युवक गंगा में डूबे-एक की मौत

मछली पकड़ने गए पांच युवक गंगा में डूबे-एक की मौत

अमरोहा। लगातार बारिश होने से पूरी तरह से उफनाई गंगा नदी में मछली पकड़ने के लिए गए पांच युवक पानी के भीतर समा गए। मामले का पता चलने पर लापता युवकों की खोज में पानी के भीतर उतरे गोताखोरों ने काफी देर की मशक्कत के बाद चार युवकों को ढूंढकर बाहर निकाल लिया और उनकी जान बच गई। एक युवक की इस हादसे में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का युवक की मौत से रो-रो कर बुरा हाल है।

शनिवार की सवेरे थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी शमशाद, जावेद और इमामुद्दीन आदि मछलियां पकड़ने के लिए ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित गांव कबीरपुर के सामने गंगा नदी में मछलियां पकड़ने के लिए गए थे। वहां पर मछली पकड़ने के दौरान पांचों युवक गहरे पाने मे उतर जाने से एक-एक कर गंगा में डूब गए। शोर शराबा होने पर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों व गोताखोरों ने अपनी जान पर खेलते हुए उफनाई गंगा के पानी में उतरकर जावेद, शमशाद व दो अन्य को खोजबीन करते हुए बाहर निकाल लिया। जबकि पानी से खोजकर बाहर निकाले गए इमामुद्दीन की मौत हो चुकी थी। घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को पता चला तो इमामुद्दीन के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया है बाद मे समझाने बुझाने पर परिजनों की रजामंदी पर ब्रजघाट पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top