पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर अरेस्ट- चोरी के वाहन व असलहा बरामद

पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर अरेस्ट- चोरी के वाहन व असलहा बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर वांछित एवं वारंटी बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जो वाहन चोरी के मामले में शातिर निकले।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में भैरव सिंह पुत्र अमर सिंह कश्यप निवासी मोहल्ला चौधरियन कस्बा व थाना नकुड हाल निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर, बलदेव उर्फ सावन पुत्र सुरेश निवासी शिवपुरी कॉलोनी निकट बेहट अड्डा सहारनपुर, सुनील पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम टिटोली थाना आदर्श मंडी जिला शामली हाल निवासी सुनीता पत्नी स्वर्गीय मोहित वर्मा का मकान ग्राम चक्रहेटी थाना जनकपुरी सहारनपुर, रिंपी उर्फ अजय कुमार पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी गढ़ी मलूक नंबर-1 थाना कोतवाली नगर सहारनपुर तथा तोहिद पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला चौक वाजदारान थाना कुतुब शेर सहारनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से काले रंग की दो बजाज पल्सर बाईक, काले रंग की बिना नंबर सुपर स्प्लेंडर बाइक, सिल्वर रंग की बजाज डिस्कवर बाईक, लाल रंग की एक ई-रिक्शा, सिल्वर कलर की ई-रिक्शा, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा चार चाकू बरामद किए।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए भैरव पुत्र अमर सिंह के खिलाफ 7, बलदेव पुत्र सुरेश के खिलाफ 3, सुनील पुत्र मेवाराम के खिलाफ 10, रिंपी उर्फ अजय कुमार के खिलाफ 3 तथा तोहिद पुत्र वाहिद के खिलाफ दो मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

एसएसपी ने तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक अवशेष भाटी, सत्येंद्र कुमार, जयविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल अकबर अली, कांस्टेबल दिनेश भाटी, अनुज पाल, विश्वेश कुमार, अनुराग तथा विकास कुमार की पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top