चोरी के माल के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार
हापुड़। पुलिस ने मैरिज हॉल के अलावा लोगों के मकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हापुड़ एवं बुलंदशहर में की गई चोरियों में समेटा गया तकरीबन 600000 रूपये की कीमत का सामान एवं घटना में प्रयुक्त दो वाहन तथा अवैध असलाह बरामद किया है।
जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने जावेद पुत्र सरफराज, अयूब पुत्र रहीसुल, नसीम पुत्र सरफराज, कलवा पुत्र मोमिन उर्फ मीना खां तथा अजीम पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जनपद हापुड़ एवं बुलंदशहर के विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 48 बड़े भगौने, 16 ढक्कन बडे, एक परात बड़ी, एक तूफानी पंखा, बड़ा गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, एक भगोना, इनवर्टर के 9 बैटरे, जनरेटर सेट का इंजन, अल्ट्रानेटर, 5 प्लेट्स, अल्टरनेटर, समरसेबल मोटर बरामद की है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो वाहनों के अलावा दो अवैध तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करके पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है।