फीलगुड कर आरोपी को छोड़ने वाले चौकी इंचार्ज समेत पांच पर गाज
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को फीलगुड करने के बाद छोड़ देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक चौकी इंचार्ज और मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है, जबकि तीन कांस्टेबलों को लाईन में हाजिर होेने का फरमान जारी किया गया है। लेन-देन के सिलसिले में 5 पुलिसकर्मियों के ऊपर एसएसपी की गाज गिर जाने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की ओर से बुधवार की देर रात की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत महानगर की फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज विवेक शर्मा और मुख्य आरक्षी अजब सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों दुर्गेश कुमार, विजेंद्र सिंह और चालक अंशु यादव लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। दंडित किए गए सभी पुलिसकर्मियों के ऊपर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्चारिता बरतने के आरोप लगे हैं।
निलंबित और लाइन हाजिर किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा अब विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल थाना एत्माद्दौला में 27 जुलाई को धोखाधड़ी के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे के अंतर्गत टेढ़ी बगिया निवासी आरोपी को पुलिस द्वारा तकरीबन 20 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि पुलिस ने लेनदेन करने के बाद आरोपी को थाने तक लाने के बजाय उसे चौकी से ही छोड़ दिया था।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें लेन-देन की बात एसएसपी के पास तक पहुंच गई। एसएसपी ने जब इस मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए।