POLICE मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

POLICE मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।

पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह रावत ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खेकड़ा पुलिस ने आज खेकड़ा के बसी मार्ग पर स्थित खण्डहरों में छापा मारकर मुठभेड के दौरान पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में कासिम, गुल्लू, अमजद, नदीम तथा रियासत शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश रटौल गांव के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 5 तमंचे, 08 कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में यहां इकट्ठा हुए थे। इससे पहले वे किसी घटना को अंजाम देते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top