एनकाउंटर में जख्मी हुए वाहन चोर समेत पांच गिरफ्तार- मिला वाहनों का...

एनकाउंटर में जख्मी हुए वाहन चोर समेत पांच गिरफ्तार- मिला वाहनों का...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने बीती रात हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक बदमाश समेत पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशान देही पर चोरी की गई बाइक और स्कूटी का जखीरा बरामद हुआ है। बदमाशों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार की तड़के जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में थाना शाहपुर अध्यक्ष के नेतृत्व में गस्त कर रही वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव, सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र चौधरी, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल ऋतिक कुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल नीतीश कुमार की टीम ने बरवाला रोड पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए एक बदमाश समेत पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।


यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना शाहपुर पुलिस की टीम बरवाला रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर बरवाला की तरफ से आ रहे हैं।

मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान बरवाला की तरफ से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।

थाना शाहपुर पुलिस ने नजदीक आते ही जब बाइक सवारों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो अचानक पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए बाइक को पीछे की तरफ मोड़ कर भागने लगे।

बदमाशों की फायरिंग से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब पीछा किया तो कुछ दूर जाकर बदमाशों की बाइक कच्चे रास्ते पर मुड़ गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा समझकर बाइक रास्ते पर ही छोड़ दी और फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।

बचाव में लगी पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्म समर्पण की चेतावनी दी लेकिन बदमाशों पर वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते रहे। बाद में पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर सूक्ष्म फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए।


शाहपुर पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद तलाशी अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक बाइक, अवैध हथियार और उनकी निशान देही पर बरवाला रोड के किनारे बंद पड़े ढाबे से सात बाइक, दो स्कूटी, दो चेसिस, एक इंजन तथा वाहन खोलने एवं काटने के औजार बरामद करते हुए वहां से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश ने अपना नाम जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव बहरामपुर निवासी टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवान दास तथा अन्य ने सादिक पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहरामपुर थाना जानी मेरठ, शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासी भोला थाना जानी मेरठ, शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी ग्राम थिरोट थाना रोहटा मेरठ, मुन्ना पुत्र यासीन निवासी ग्राम भोला थाना जानी मेरठ बताएं।

बंद पड़े ढाबे के भीतर से बरामद हुई गाड़ियों में हीरो पैशन, हीरो स्प्लेंडर, एक्टिवा स्कूटी, प्लेजर स्कूटी तथा दो चेसिस शामिल है। बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस तथा वाहन खोलने एवं काटने के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top