बैंक प्रबंधक की हत्या के आरोप मे पांच गिरफ्तार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एक प्रबंधक से 50 लाख रुपये ठगी की कोशिश एवं उसकी हत्याकर उससे लाखों रुपये की लूट के एक मामले फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा करखियाँव के प्रबंधक फूलचन्द राम की उसकी कार मे गत नौ जून को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी तथा बैंग में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में फूलपुर एवं चौबेपुर थानों के अलावा अपराध शाखा के एक संयुक्त दल ने एक सूचना के आधार पर वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र से पांचों की गिरफ्तारी की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो मुख्य साजिशकर्ता आलोक राय मऊ जिले के कटघरा महलों थाना मधुबन का निवासी है जबकि उसका सहोगी अरूण मिश्रा इसी जिले के सरौंदा मिश्रौली थाना चिरैयाकोट का रहने वाला है। इसके अलावा विकास गौड़ एवं राहुल तिवारी गाजीपुर मरदह का रहने वाला है जबकि नितेश सिंह इसी जिले के शादियाबाद का निवासी है। विकास के कब्जे से एक, दो जिन्दा कारतूस, 1,00,250 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गत 13 जून को शिवा श्रीवास्तव उर्फ आदेश श्रीवास्तव, मुकेश पाल, अतुल सिंह, अतुल विश्वकर्मा, संजय पटेल और सुनील कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया था। सभी जेल में बंद हैं।
पूछताछ के दौरान आलोक ने बताया कि बैंक प्रबंधक से 50 लाख रुपये की ठगी की योजना थी, जिसके सफल न होने पर उसकी गोली मारकर लूटने का प्लान बनाया गया। जौनपुर के कुसिया गांव निवासी श्री राम की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वार्ता