बीएसए दफ्तर में घूंस का खेल- एक लाख की रिश्वत लेता बाबू अरेस्ट

बीएसए दफ्तर में घूंस का खेल- एक लाख की रिश्वत लेता बाबू अरेस्ट

शामली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर खेले जा रहे घूंसखोरी के खेल को उजागर करते हुए एंटी करप्शन टीम ने दफ्तर के बाबू को गिरफ्तार किया है। घूंसखोर बाबू की गिरफ्तारी से बेसिक शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को सहारनपुर से आई एंटी करप्शन टीम की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर खेले जा रहे घूंसखोरी के खेल का पर्दाफाश किया गया है। महिला अध्यापिका की शिकायत पर छापामार कार्यवाही करने के लिए गोहरनी पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने शिक्षिका से 100000 रुपए की रिश्वत लेते हुए बीएसए दफ्तर के बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

बीएसए दफ्तर में खेले जा रहे घूसखोरी के मामले के उजागर होने के बाद अबजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा पर भी रिश्वत लेने के आरोप लग रहे हैं। गांव गोहरनी में रिश्वत लेते बाबू को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने से अब बेसिक शिक्षा महकमे में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। एंटी करप्शन की टीम ने पूछताछ करने के बाद घूंसखोर बाबू को आदर्श मंडी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस घूंसखोर बाबू से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top