पहले अफसर ने की हनुमान जी की पूजा- फिर मंदिर मजार पर चला बुलडोजर

पहले अफसर ने की हनुमान जी की पूजा- फिर मंदिर मजार पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने पहले मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद इलाके को सीआरपीएफ एवं दिल्ली पुलिस के जवानों से छावनी बनाते हुए बुलडोजर की सहायता से हनुमान मंदिर और एक मजार को जमींदोज करा दिया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कार्यवाही के दौरान पूरे इलाके की ड्रोन के माध्यम से प्रशासन और पुलिस द्वारा निगरानी भी की गई।


रविवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से भजनपुरा इलाके में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हनुमान मंदिर एवं मजार को पुलिस फोर्स एवं सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हटाया गया है। सड़क चौड़ी करने के लिए राजधानी दिल्ली के लोक निर्माण विभाग की ओर से की गई इस कार्यवाही को अंजाम देने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा भी की।

लोक निर्माण विभाग की ओर से रविवार को की गई कार्यवाही का पहले विरोध हुआ था, इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही को अंजाम देने के लिए सुरक्षाबलों को विशेष तौर पर इलाके में तैनात किया गया था। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासनिक अफसरों द्वारा कार्यवाही के दौरान इलाके की ड्रोन से निगरानी कराई गई। मंदिर और मजार को हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस माईक के माध्यम से भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हुई नजर आई।

epmty
epmty
Top