नवनिर्मित थाने में पहला समाधान दिवस- डीएम SSP ने समस्याएं सुन...

नवनिर्मित थाने में पहला समाधान दिवस- डीएम SSP ने समस्याएं सुन...

मुजफ्फरनगर। शहर के नवनिर्मित थाने में पहली बार आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उनकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपी और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित थाना खालापार परिसर में शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा की गई।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सौंपी गई शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के लिए मौके पर पहुंचे और शिकायत की जांच कर उनका त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए और निर्धारित समयावधि के भीतर उसका निस्तारण किया जाये।


समाधान दिवस में शामिल होने के लिए आई पब्लिक के साथ मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय भी विस्तार पूर्वक बताएं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक खालापार महावीर सिंह चौहान के अलावा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top