छात्रा के साथ पहले गैंगरेप फिर अबॉर्शन- बीजेपी नेता साथी समेत गिरफ्तार

छात्रा के साथ पहले गैंगरेप फिर अबॉर्शन- बीजेपी नेता साथी समेत गिरफ्तार

मिर्जापुर। छात्रा के साथ पहले सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने और उसके बाद प्रेग्नेंट होने पर लड़की का गर्भपात कराने के चर्चित मामले के आरोपी बीजेपी नेता एवं ग्राम प्रधान तथा उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के साथ गैंगरेप और उसका अबॉर्शन कराने के मामले में बीजेपी नेता का नाम आने के बाद विपक्षी दलों ने पुलिस और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया था।

जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ अंजाम दिए गए सामूहिक दुष्कर्म और बाद में प्रेग्नेंट होने पर उसका अबॉर्शन कराए जाने के चर्चित मामले में फजीहत झेल रही पुलिस ने भागदौड़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान विजय गुप्ता एवं उसके एक साथी अफरीदी खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम प्रधान व बीजेपी नेता पिछले तकरीबन डेढ़ साल से छात्रा के साथ लगातार दुष्कर्म करते हुए उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। प्रेग्नेंट होने पर आरोपी बीजेपी नेता एवं उसके साथियों ने छात्रा को दवा खिला दी थी, जिसके चलते बिगड़ी हालत की वजह से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराना पड़ा था।


छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसका गर्भपात कराने के मामले में भाजपा नेता विजय गुप्ता का नाम आने पर पुलिस द्वारा आरोपी नेता के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने को लेकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों द्वारा पुलिस और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में एक आरोपी अफरीदी खान जो पिछले तकरीबन डेढ़ वर्षो से पीड़िता का शोषण कर रहा था और दूसरे आरोपी भाजपा नेता विजय गुप्ता को भी पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है, इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस सरगर्मी के साथ जुटी हुई है

Next Story
epmty
epmty
Top