दिनदहाड़े फायरिंग-कैश वैन से रुपए लूटने की कोशिश-गार्ड घायल
नई दिल्ली। हथियारों से लैस होकर पहुंचे बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े फायरिंग कर सरेआम कैश वैन के भीतर रखे रुपए से भरी पेटी लूटने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली बैंक के सुरक्षा गार्ड को जाकर लग गई। गंभीर रूप से घायल हुए गार्ड को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ जमा होने पर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर दौडी पुलिस ने गार्ड को घायल करके भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।
शुक्रवार को बिहार के मधुबनी में बाटा चौक के समीप विभिन्न बैंकों के भीतर नगदी डालने के लिए जा रही कैश वैन पर हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने धावा बोल दिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कैश वैन में बैठे लोगों को आतंकित करने के लिए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और कैश वैन के भीतर रखें रुपयों से भरी एक्सिस बैंक की पेटी को लूटने की कोशिश की। दिनदहाड़े सरेआम गोलियां चलाते हुए कैश वैन लूटने की कोशिश की घटना से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। लेकिन बाद में लोगों ने साहस बटोरते हुए रुपए लूटने के प्रयासों में लगे बदमाशों की जैसे ही घेराबंदी करनी शुरू की, वैसे ही बदमाशों के पैर उखड़ गए और वह मौके से भाग खड़े हुए। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली एक सुरक्षा गार्ड के जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। घटना की, जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो वह बदमाशों के पीछे लग गई। पुलिस ने शहर के व्यस्त बाटा चौक के आसपास के इलाके के अलावा समूचे शहर की नाकेबंदी कर दी। चारों तरफ की नाकेबंदी के बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए थे। पुलिस फिलहाल बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है। उधर घायल हुए बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत अभी तक चिंताजनक बताई जा रही र्है।