SP दफ्तर पर फायरिंग एवं पथराव- अटैक में एसपी व पुलिसकर्मी घायल

इंफाल। कुकी समुदाय के लोगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए इकट्ठा होकर एसपी दफ्तर पर अटैक कर दिया और वहां गोलियां चलाने के साथ-साथ पत्थर बाजी की गई। इस हमले में पुलिस अधीक्षक के साथ कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
मणिपुर के कांगपोकवी जनपद में हमले की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कुकी समुदाय के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर हमला बोल दिया।
अधिकारियों के मुताबिक हमला करने वाले कुकी समुदाय के लोग इंफाल पूर्वी जनपद के बॉर्डर पर मौजूद सेबल गांव से सुरक्षा बलों को हटाने की मांग कर रहे हैं।
समुदाय का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को गांव से बाहर नहीं निकला है। कुकी समुदाय के लोगों द्वारा किए गए इस हमले में पुलिस अधीक्षक मनोज प्रभाकर समिति कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
हमला करने वाले लोगों का नेतृत्व कर रही आदिवासी एकता समिति की अगवाई में भीड़ ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर को भी इस दौरान बंद कर दिया और पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर गोलीबारी करने के अलावा पथराव भी किया गया।
पथराव और गोलीबारी की चपेट में आने से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही में कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए हैं।