जंगल में चलती मिली तमंचा फैक्ट्री-ऑन डिमांड बनता था मौत का सामान
हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अवैध शस्त्र बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने जंगल में लोगों की नजरों से बचाकर चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। तमंचा फैक्ट्री से बने एवं अधबने तमंचे के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए डिबाई नहर पुल के निकट पनचक्की के खंडहर में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव राधना निवासी हसीन पुत्र हाकम अली उर्फ झंडवा को गिरफ्तार करते हुए मौके से 315 बोर के 11 निर्मित तमंचे, 312 बोर के दो अधबने तमंचे, 32 बोर की एक रिवाल्वर, 312 बोर की एक पोनिया तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा सात लोहे की नाल, तीन हथौड़ी लोहे की, एक भट्टी पंखा, एक ग्राइंडर, एक कटर, 10 पत्ते घिसाई एवं कटाई वाल,े आठ लकड़ी की चाप तमंचे पर लगाने वाली, 23 बॉडी लोहा तमंचे पर लगाने वाली, 8 पत्ती ट्रिगर, 20 रिपट, एक सूंबा, एक रेती तथा एक आरी मय ब्लेड आदि सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा फैक्ट्री को बरामद करने वाले पुलिस दल में शामिल उप निरीक्षक एएच जैदी एवं लालाराम शर्मा, हेड कांस्टेबल फरमान अली तथा कांस्टेबल अंकित कुमार, आदेश कुमार एवं योगेश कुमार का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।