अवैध हथियार निर्माण में विख्यात गांव जौला में फिर मिला तमंचा कारखाना

अवैध हथियार निर्माण में विख्यात गांव जौला में फिर मिला तमंचा कारखाना

मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण के लिए विख्यात बुढ़ाना कोतवाली के गांव जौला में एक बार फिर से मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में अवैध शस्त्र के निर्माण में लगे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मौत का सामान बनाने का कारखाना जंगल में एक कच्चे रास्ते के किनारे चलाया जा रहा था। मौके से आधा दर्जन से भी अधिक बने हुए तमंचे, मस्कट और इन्हें बनाने के साजोसामान पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के अलावा अवैध शस्त्र बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा गठित की गई टीम ने ग्राम जौला में गस्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर जौला से गांव परासौली जाने वाले रास्ते पर जंगल में दबिश देते हुए मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद किया। उप निरीक्षक सचिन त्यागी एवं संजय यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, कांस्टेबल कुलवंत सिंह, गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार एवं धनपाल सिंह की टीम ने मौके से बुढ़ाना थाना क्षेत्र के ग्राम मंदवाड़ा निवासी फरमान पुत्र फजल अली को गिरफ्तार किया है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 315 बोर के नौ तमंचे, 315 बोर के दो मस्कट, 13 अधबने तमंचे, 315 बोर की 11 नाल, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, शिकंजा आदि उपकरणों के अलावा तमंचा एवं अन्य अवैध से बनाने के काम आने बाला कच्चा माल बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार किए बदमाश को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पहले से ही कई अन्य मुकदमे दर्ज होना बताए गए हैं।



epmty
epmty
Top