ई रिक्शा पर जुलूस निकालकर आतिशबाजी- एमएलए अतुल प्रधान पर मुकदमा

ई रिक्शा पर जुलूस निकालकर आतिशबाजी- एमएलए अतुल प्रधान पर मुकदमा

मेरठ। नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ रही पत्नी के लिए ई रिक्शा में जुलूस निकालने के दौरान की गई आतिशबाजी के मामले में एमएलए अतुल प्रधान के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा किया गया है। इस मामले में एमएलए के समर्थकों को भी आरोपी बनाया गया है।

शनिवार को सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया है कि सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान नगर निगम मेरठ के मेयर पद का चुनाव सपा प्रत्याशी के रूप में लड़ रही है। शुक्रवार को सपा एमएलए अतुल प्रधान की ओर से कंकरखेड़ा में जलूस निकालकर रोड शो किया गया था। रोड शो में अतुल प्रधान ने ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ जोरदार जुलूस निकाला था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई थी। अब इस मामले में एमएलए अतुल प्रधान एवं उसके समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

रोड शो के दौरान जुलूस में शामिल हुई कारों की छतों एवं खिड़कियों से बाहर युवक लटके हुए थे। समर्थकों ने सड़क पर कब्जा करते हुए जमकर आतिशबाजी की थी। रोड शो में शामिल हुए युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस दौरान राहगीर जाम में फंस गए थे। लेकिन आम जनमानस की जुलूस निकाल रहे लोगों ने कोई चिंता नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था बनाकर जाम में फंसे राहगीरों को बड़ी मुश्किल से निकाला।

Next Story
epmty
epmty
Top