हापुड़ में फिर पकड़ी तमंचा फैक्ट्री- तीन शातिर गिरफ्तार
हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने एक और तमंचा फैक्ट्री बरामद करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तमंचा फैक्ट्री से दर्जनभर तमंचे, 6 अधबने तमंचे, 10 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद में अवैध शस्त्र बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 12 अवैध तमंचे, 6 अधबने तमंचे तथा 10 जिंदा कारतूसो के अलावा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया है कि पूछताछ में अवैध शस्त्र बनाते समय मसूरी-गुलावठी रोड यूपीएसआईडीसी से गिरफ्तार किए गए शातिरों ने अपने नाम खालिद पुत्र शकील निवासी शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, फुरकान पुत्र मेहरबान ग्राम निवासी ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना तथा महमूद पुत्र कयूम निवासी ग्राम बझेड़ा कलां थाना धौलाना बताए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने तमंचा फैक्ट्री को बरामद कर तीन शातिरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल असलम, कांस्टेबल सुनील कुमार, रवि कुमार, पंकज कुमार, रामबाबू एवं नवीन कुमार की पीठ थपथपाई है।