अग्नि सुरक्षा अभियान- फायर सर्विस टीम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में फायर सर्विस की टीम द्वारा जनपद के तहसील ऊन क्षेत्रान्तर्गत अग्नि सुरक्षा हेतु अग्निसचेतकों को अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कहीं भी आग लगने की विपरीत स्थिति में तत्परता से निपटने हेतु अग्निशमन अधिकारी एवं फायर सर्विस की टीम द्वारा जनपद की समस्त तहसील क्षेत्रों में पडने वाले विभिन्न अस्पतालों/नर्सिंग होम के साथ-साथ आम जनमानस को फायर ऑडिट एवं अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक सफल बनाने हेतु जनपद की तहसील ऊन क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस से 65 व्यक्तियों का अग्निसचेक के रूप में पंजीकरण कर Extinguisher जैसे अग्निरोधक यंत्रों की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त जनपद में राजकीय भवनों के फायर ऑडिट एवं प्रशिक्षण का भी विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कार्यालय जिलाधिकारी शामली, कार्यालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसील शामली, कार्यालय ब्लॉक शामली, कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी, थाना कोतवाली शामली परिसर आदि भवनों में फायर ऑडिट कर प्रशिक्षण दिया गया है।