आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग लाखों का नुकसान

आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग लाखों का नुकसान

कुशीनगर। उत्‍तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पटहेरवा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग से 75 हजार रुपये नगदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज दोपहर बाद जिले के फाजिलनगर क्षेत्र में बारिश के दौरान फरेंदहा ग्राम सभा निवासी उमा गुप्ता के मकान पर लगे डिश टीवी के एंटिना पर आकाशीय बिजली गिरी। इसके बाद डिश में लगे एंटिना के जरिये आकाशीय बिजली टीवी तक पहुंच गयी और उसमें ब्लास्ट होने से कमरे में आग फैल गयी। इस घटना में वहां रखा सामान जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसका बीमार बेटा दिल्ली के एम्स में भर्ती है। उसके ऑपरेशन के लिए कमरे में रखा 75 हजार रुपया भी जल गया । आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मी ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top