आग ने मचाई प्रलय- 30 झुग्गियां हुई जलकर राख- दमकल ने पाया काबू
नोएडा। दिन निकलते ही लगी आग की चपेट में आकर 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। जिससे उनके भीतर रह रहे लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तकरीबन 10 गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अभी तक आग की चपेट में आकर किसी जनहानि की जानकारी नहीं है। पुलिस और दमकल द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 138 स्थित इलाहाबास गांव में बनी गरीबों की तकरीबन 30 झुग्गियों में किन्ही कारणों से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया है कि झुग्गी झोपड़ी होने के कारण आज एक के बाद एक जोगी में लगती चली गई, जिससे आसमान आग की लपटों एवं धुएं से भर गया।
जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि गनीमत इस बात की रही कि झुग्गियों में रखे सिलेंडर नहीं फटे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दमकल और पुलिस इसका पता ने में लगाने में लगी हुई है।