झोपड़ी में लगी आग- ले गई पूरे परिवार की जान-5 लोग जिंदा जले

झोपड़ी में लगी आग- ले गई पूरे परिवार की जान-5 लोग जिंदा जले

कानपुर देहात। झोपड़ी के भीतर अचानक से लगी आग पूरे परिवार की जान को अपने साथ ले गई है। झोपड़ी के भीतर सो रहे पति, पत्नी और उनके तीन मासूम जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए हैं। हादसे में एक नवजात तथा एक बुजुर्ग भी बुरी तरह से झुलस गई है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया है कि जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के हरामऊ बंजारा डेरा गांव में रह रहा 30 वर्षीय सतीश अपनी 26 वर्षीय पत्नी काजल और 9 वर्षीय सनी, 5 वर्षीय संदीप तथा 3 वर्षीय बेटी गुड़िया के साथ अपनी झोपड़ी के भीतर सो रहा था। शनिवार की देर रात अचानक से उनकी झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में सो रहे परिवार के सभी लोग आग की चपेट में आ गए और उन्हें बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल पाया। चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और रेत एवं पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

लेकिन जिस समय तक आप मुझे उस वक्त तक परिवार के पांचों सदस्य झोपड़ी के भीतर जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा चुके थे। आग बुझाने के चक्कर में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई है। एक नवजात को भी आग में झुलसने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयासों के बाद झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाया है। थाना प्रभारी, सीओ और पुलिस अधीक्षक ने रात में ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने गांव में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top