झोपड़ी में लगी आग- आधा दर्जन बकरियों के साथ जिंदा जला किसान

झोपड़ी में लगी आग- आधा दर्जन बकरियों के साथ जिंदा जला किसान

हाथरस। झोपड़ी के भीतर लगी आग की चपेट में आई बकरियों को बचाने के लिए पहुंचे किसान की बकरियों के साथ जिंदा जलकर मौत हो गई है। मामले की जानकारी पाते ही मौके की तरफ दौड़े ग्रामीणों ने आग पर पानी और मिट्टी आदि डालकर किसी तरह से काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

हाथरस जनपद की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव छोकरा निवासी 75 वर्षीय किसान रामदास पुत्र नेकसे लाल रोजाना की तरह बुधवार की रात को भी खेतों की रखवाली करने के लिए गया था। जंगल में बनी झोपड़ी में बैठकर जब वह फसल की रखवाली कर रहा था तो अचानक से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि रामदास को झोपड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका जिसके चलते वह आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। झोपड़ी में आधा दर्जन बकरियां में बंधी हुई थी उनकी भी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग की लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए। लेकिन उस समय तक किसान दम तोड़ चुका था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top