हॉस्पिटल में लगी आग- मची खलबली- मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

हॉस्पिटल में लगी आग- मची खलबली- मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के स्वरूप नगर क्षेत्र के अंतर्गत हैलट अस्पताल परिसर में स्थित एक कार्यालय में सोमवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के हैलट अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कार्यालय में आग को देखकर हैलट के कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश करी लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। इसी दौरान कर्मचारियों ने आग की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ कर्नलगंज फायर स्टेशन और फजलगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ियां हैलट अस्पताल पहुंची और दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लगभग 30 मिनट से भी अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

थाना प्रभारी स्वरूप नगर ने बताया कि हैलेट हॉस्पिटल के जच्चा- बच्चा वार्ड के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझा दी है। कोई जनहानि नहीं है। कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति समान्य है।

Next Story
epmty
epmty
Top