रोहिंग्या कैंप की 56 झुग्गियों में लगी आग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या के शरणार्थी कैंप में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 56 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। यह आग कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में लगी है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के ने बताया कि आग बहुत ही भयंकर थी।

जिस पर लगभग 4 घंटे के बाद काबू पाया गया। कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में यह आग लगी थी। जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर तुरंत भेजी गई थी। करीब 4 से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया नहीं गया तब तक इलाके में अफरा-तफरी मची मची रही। वहीं डीसीपी साउथ ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि आग में 270 शरणार्थियों की 56 झुग्गियों में आग लगी है। आग किस वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों का पता करने के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
रोहिंग्या कैंप में देर शनिवार रात को लगी आग को मदनपुर खादर के स्थानीय लोग साजिश बता रहे हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि जहां पर अवैध रूप से रोहिंग्या रह रहे थे। वह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है। उसे खाली करवाने की प्रक्रिया चल रही है।
ऐसे में दिल्ली सरकार के कुछ अफसर और नेता इन रोहिंग्याओं को दूसरी जगह कहीं सरकारी जमीन पर बसाना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि वे घटना के वक्त और सुबह एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद थे। लेकिन वहां किसी प्रकार का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में साजिश के तहत झुग्गियों में आग लगाने का संदेह को और बल मिलता है।