जहां था तैनात वही दर्ज हुई FIR- रिश्वतखोर सिपाही अरेस्ट कर भेजा जेल
बिजनौर। चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन की एवज में सिपाही द्वारा 1000 रूपये की रिश्वत की डिमांड करने का मामला जब पुलिस अधीक्षक के पास तक पहुंचा तो उन्होंने सिपाही के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसकी तैनाती वाले थाने में ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार करवा दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद लेनदेन करके काम में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात मोहित पुंडीर के पास कुआंखेड़ा का रहने वाला कृष्ण सिंह अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए किये आवेदन पर कार्यवाही के लिये थाने पहुंचा था, जिसके सत्यापन के लिए सिपाही मोहित ने उससे रिश्वत के तौर पर 1000 रूपये की डिमांड की थी।
पीड़ित कृष्ण सिंह ने फोन के माध्यम से भ्रष्टाचार के इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से कर दी। एसपी ने शिकायत की जांच थाना प्रभारी सुदेश कुमार से कराई तो जांच में यह मामला सही होना पाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही मोहित पुंडीर को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ बढ़ापुर थाने में ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया और उसकी गिरफ्तारी करने के पुलिस को निर्देश दिए। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सिपाही को जेल यात्रा पर भेज दिया गया है।