धार्मिक नफरत फैलाने के मामले में मंत्री चंद्रशेखर के विरुद्ध FIR
नई दिल्ली। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री के खिलाफ केरल पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत दो समुदाय के बीच धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलवार को केरल पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ दो समुदाय के बीच धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप में मुकदमा कायम किया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 153 ए तथा केरल पुलिस एक्ट की धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि मुकदमा दर्ज होने एक दिन पहले ही सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कट्टरवाद के मुद्दे पर बुरी तरह से घेरा था। जवाबी कार्यवाही में सीएम पिनाराई विजयन ने भी केंद्रीय मंत्री के ऊपर तुष्टिकरण की राजनीति करने के आरोप लगाए थे।
इसके अलावा वाम नेता ने कोच्चि में हुए धमाकों के बाद सांप्रदायिक बयान देने को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की धमकी भी दी थी।