एसएसपी के दफ्तर से पत्रावलियां गायब- बाबू के खिलाफ मुकदमा

एसएसपी के दफ्तर से पत्रावलियां गायब- बाबू के खिलाफ मुकदमा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर की अपराध शाखा से आधा सैकड़ा से अधिक पत्रावली गायब हो गई है। लापरवाही का यह बड़ा मामला उजागर होने के बाद एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन में पटल पर तैनात दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दफ्तर की अपराध पटल शाखा का कार्यभार वर्तमान में प्रभारी कविता यादव देख रही है। उन्होंने एसएसपी संजीव सुमन को जानकारी देते हुए बताया है कि अपराध शाखा की तकरीबन 50 पत्रावलिया गायब हो गई है। अपराध पटल का काम दरोगा राजकुमार शर्मा देखते हैं जो मौजूदा समय में अपनी निजी कार्यों के चलते अवकाश पर चल रहे हैं।

इसी के चलते कविता यादव को 1 फरवरी को अपराध शाखा पटेल का कार्यभार सौंपा गया था। 16 फरवरी को जब एडीजी राजीव सब्बरवाल एसएसपी दफ्तर का निरीक्षण करने के लिए आए थे तो अपराध शाखा पटल की पत्रावली आ उन्हें दिखाई जानी थी। लेकिन कुछ पत्रावली कविता यादव को ढूंढने से भी नहीं मिल सकी, जिस कारण वह पत्रावलियां एडीजी के सामने पेश नहीं की जा सकी थी। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराध शाखा पटल प्रभारी कविता यादव द्वारा थाना सिविल लाइन में दरोगा बाबू राजकुमार शर्मा के खिलाफ धारा 409 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top