तंदूरी रोटी के लिए घरातियों बारातियों में घमासान- चले लात घूंसे

तंदूरी रोटी के लिए घरातियों बारातियों में घमासान- चले लात घूंसे

आगरा। तंदूरी रोटी को लेकर हुए घमासान में लड़का और लड़की पक्ष के लोगों के बीच जमकर लात घूंसे चले। जिससे शादी समारोह संघर्ष का मैदान बन गया। मारपीट होने से शादी में भगदड़ सी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते बवाल काट रहे लोग मौके से भाग निकले। किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराए जाने की वजह से पुलिस भी वापस लौट गई।

दरअसल आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पीली पोखर स्थित एक मैरिज हॉल में बीते दिन की रात शादी समारोह आयोजित किया गया था। दावत के बाद ज्यादातर बारात में आए लोग खाना खाकर चले गए थे।

आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे कुछ बाराती और कन्या पक्ष के लोग ही जिस समय शादी समारोह में मौजूद थे, उसी दौरान तंदूरी रोटी को लेकर लड़का और लड़की पक्ष के लोगों के बीच कहा सुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं के बाद देखते ही देखते मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।

तंदूरी रोटी को लेकर लात घूंसे चलने से कई लोग जख्मी हो गए। मारपीट होने से शादी समारोह में भगदड़ सी मच गई। इसी बीच आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आते ही रोटी को लेकर बवाल काट रहे लोग वहां से फरार हो गए।

घटना को लेकर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि शराब पीकर कुछ लोगों के बीच मैरिज होम के भीतर मारपीट हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top