खेतों में जमकर गोलीबारी- अरबाज एवं शूटर उस्मान किये ढेर

खेतों में जमकर गोलीबारी- अरबाज एवं शूटर उस्मान किये ढेर

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क एवं कौंधीयारा के गोठी गांव में हुए एनकाउंटर के दृश्य में खेतों के बीच जमकर गोलियां चली। इस दौरान पुलिस टीम ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ड्राइवर अरबाज एवं शूटर उस्मान को मुठभेड़ के दौरान एक बार फिर से ढेर कर दिया।

सरकार की ओर से गठित किये गये न्यायिक आयोग की ओर से की जा रही उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ड्राइवर अरबाज एवं शूटर उस्मान के एनकाउंटर की जांच में लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम द्वारा धूमनगंज के नेहरू पार्क एवं कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोंठी गांव स्थित घटना स्थल पर एनकाउंटर के सीन को एक बार फिर से दोहराया गया है। इस दौरान की गई वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से दोनों घटनाओं से संबंधित अहम जानकारियां टीम द्वारा रिकॉर्ड की गई है। घटनाक्रम के मुताबिक 2 लोगों को ड्राइवर अरबाज एवं उसका दोस्त बताकर एक बाइक पर बैठाया गया। नीवा पसियान की ओर से नेहरू पार्क तिराहे पर बाइक के पहुंचते ही युवकों द्वारा उसे नेहरु मूर्ति की तरफ मोड़ दिया गया। पुलिस टीम के पीछा करने पर बाइक सवार लोगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन बाइक अनियंत्रित होने की वजह से दोनों जमीन पर जा गिरे।

इसके बाद एक बदमाश दाहिनी तरफ उगी झाड़ियों के पीछे भागा जबकि दूसरा खंडहर में छिपकर पुलिस टीम का मुकाबला करते हुए उसके ऊपर फायरिंग करने लगा। इसी दौरान पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया। इस दौरान पुलिस विभाग के वह सभी कर्मचारी मौजूद रहे जो एनकाउंटर में शामिल थे। इनमें एसओजी के साथ ही धूमनगंज पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

epmty
epmty
Top