ट्रक और ट्रेलर में हुई भीषण भिड़ंत-तीन लोग जिंदा जले

कानपुर। हमीरपुर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सवेरे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई भिड़ंत के बाद ट्रक और ट्रेलर आग के गोले में परिवर्तित हो गए। इस हादसे में ट्रक और ट्रेलर के चालक समेत 3 लोग जिंदा जल गए हैं। ट्रक के क्लीनर ने किसी तरह से अपनी जान को बचाते हुए पुलिस को इस हौलनाक हादसे की सूचना दी। सड़क पर ट्रक और ट्रेलर के जलने से राष्ट्रीय राजमार्ग भीषण जाम लग गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार की सवेरे अमोली गांव के पास से होता हुआ ट्रेलर मध्य प्रदेश की तरफ जा रहा था। सजेती थाना क्षेत्र के कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर छतरपुर से जौ लादकर ले जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रेलर के साथ भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाके के साथ ट्रक और ट्रेलर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इसी दौरान ट्रक और ट्रेलर में आग लग गई। थोड़ी ही देर में दोनों वाहनों से आग की लपटें निकलने लगी। हादसे के दौरान चालक और क्लीनर समेत तीन लोग केबिन में फंसे रह गए। जिसके चलते क्लीनर और चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए हैं।

हादसे के दौरान दूसरे वाहन के क्लीनर ने किसी तरह से अपनी जान को बचाते हुए हाईवे पर हुए इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने केबिन में जले हुए क्लीनर व चालक के अवशेषों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के दौरान ट्रक क्लीनर का मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के चलते पुलिस द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। क्रेन की मदद से ट्रक और ट्रेलर को सड़क से अलग हटवाते हुए पुलिस ने यातायात को सुचारु किया।