कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर-10 लोगों की मौत-PM ने जताया दुख
नई दिल्ली। बुधवार की सवेरे कार और ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।
बुधवार की सवेरे गुजरात के आणंद जिले के इंद्राज गांव के निकट तेजी के साथ सड़क पर दौड़ रही कार की सामने से आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। कार के ट्रक से टकराते ही उसके बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों के आपस में टकराने की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टकराने पर हुआ धमाका दूर तक सुनाई दिया।
जिसे सुनकर आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से बुरी तरह कांप उठे। दुर्घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक के नीचे घुसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया। कार के अंदर फंसे लोग जब बाहर निकाले गए तो उनकी मौत हुई मिली। मरने वालों में 1 बच्चे के अलावा 9 अन्य लोग थे जो सूरत से कार में सवार होकर लौट रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि हादसे का शिकार हुआ पूजा अजमेरी परिवार भावनगर का था और वह सूरत से कार में सवार होकर वापिस भावनगर लौट रहा था। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आणंद जिले के अधिकारियों से फोन पर बातचीत करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में हुई 10 लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी उन लोगों के प्रति संवेदना है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्घटना में खो दिया है। मृतकों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।