अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण- छापे में दो संचालक गिरफ्तार

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण- छापे में दो संचालक गिरफ्तार

संभल। अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड में चलाए जा रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले का भंडाफोड़ करते हुए स्वास्थ्य महकमे की टीम ने 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी मौके से भाग जाने में कामयाब रहे हैं। फरार हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए अब उन्हें भी दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं।


हरियाणा के फरीदाबाद से आए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डॉक्टर मान सिंह ने बताया है कि पिछले काफी समय से उन्हें संभल एरिया में भ्रूण लिंग परीक्षण का काम करने वाले रैकेट की जानकारी मिल रही थी। एक महिला को योजनाबद्ध तरीके से गर्भवती बताकर रजपुरा इलाके में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले जाया गया था। महिला के साथ गए टीम के सदस्यों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के साथ 50,000 रुपए में सौदा तय कर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण कराया।


अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर के संचालक को अफसरों की टीम ने दस्तखत किए हुए नोट गिनकर दे दिए, जैसे ही अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण का लिंग बताने की जांच की प्रक्रिया शुरू हुई तो उसी समय छापामार कार्यवाही करते हुए टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो संचालक मौके से भागने में कामयाब रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

epmty
epmty
Top