ज्वेलर्स की दुकान में महिला चोरों ने की थी चोरी- चार गिरफ्तार
शहडोल। ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को महिला चोर गिरोह ने अंजाम दिया था। पुलिस ने 4 चोरनियों को गिरफ्तार कर महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार की गई चोरनियों के कब्जे से तकरीबन सात लाख रुपए की कीमत के गहने बरामद किए गए हैं।
बुधवार को शहडोल कोतवाली थाना पुलिस ने गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में 12 अप्रैल को हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर मामले के पर्दाफाश का दावा किया है। पुलिस ने राजस्थान के कोटा में दबिश देकर गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन सात लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
शहडोल पुलिस को महिला चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए 20 से भी ज्यादा जनपदों में दबिश देनी पड़ी है। ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की वारदात के खुलासे के लिए आधा दर्जन से भी ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी कैमरे खंगालकर सुराग इकट्ठा किए गए। महिला चोरों की गिरफ्तारी की इस सफलता में सबसे बड़ी भूमिका साइबर सेल की रही। एडीजीपी शहडोल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश