मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला सब इंस्पेक्टर सातवीं मंजिल से....
इंदौर। पति को बच्चों का ध्यान रखने की बात कह कर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला सब इंस्पेक्टर ने कुछ दूरी पर बनी दूसरी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर पहुंचकर नीचे छलांग लगा दी। महिला के सातवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड करने से बिल्डिंग परिसर में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में रहने वाली महिला सब इंस्पेक्टर तड़के तकरीबन साढ़े 5:00 बजे शिक्षक के रूप में नौकरी करने वाले अपने पति को पैदल ही घर से यह कहकर निकली थी कि आप बच्चों का ध्यान रखना मैं टहलने के लिए जा रही हू।
शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहने वाली 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर नेहा ओम शरण शर्मा अपने घर से निकलने के बाद पुलिस के बड़े अफसरों के लिए बनी दूसरी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से नीचे छलांग लगा दी।
नीचे गिरते ही महिला सब इंस्पेक्टर के प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आजाद नगर पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूबेदार के पद पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर किसी तरह के तनाव में खुद ही कूदी है या गिर गई है? इस बाबत पुलिस के अवसर जवाब देने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि घटना को लेकर जांच जारी है।