पुलिस की गोली का डर सताया तो गैंगस्टर ने थाने पहुंच किया सरेंडर बोला..
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब बदमाशों के लिए दहशत बनने लगा है। पुलिस की गोली से डरे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने परिजनों के साथ सीधे थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर किया और अपराधों से तौबा करने की कसम खाई।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से जिले की कमाने संभालने के बाद से ही अपराधों के खात्मे के लिए बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जनपद के तकरीबन सभी थानों की पुलिस बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए अपराधियों को गोली से लंगड़ा कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
रविवार को सरसावा थाने के गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को जब पुलिस की गोली का सताया तो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने परिजनों के साथ सीधे सरसावा थाने पहुंचकर थानेदार धर्मेंद्र चौधरी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और हाथ जोड़कर भविष्य में कभी अपराध नहीं करने की कसम खाई।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश शबनूर उर्फ फौजी ने अपने परिजनों के साथ थाना सरसावा पहुंचकर थाने में सरेंडर करते हुए भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।
बदमाश के सरेंडर करने को लेकर थाना प्रभारी सरसावा धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बदमाश शबनूर उर्फ फौजी गैंगस्टर एक्ट में थाना सरसावा से वांछित चल रहा था। जिसे पुलिस की गोली का डर सताया तो उसने आज थाने पहुंचकर सरेंडर करते हुए अपराध नही करने की कसम खाई।