खेत से लौट रहे किसान को गोलियों से भूना

खेत से लौट रहे किसान को गोलियों से भूना

बागपत। खेतों पर काम करने के बाद घर लौट रहे किसान को रास्ते में मिले बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मंगलवार को जनपद के थाना चांदीनगर क्षेत्र के गांव चमरावल निवासी किसान सवेरे के समय अपने खेतों पर निराई, गुड़ाई और चारा आदि लेने के सिलसिले में गया था। दोपहर के समय जब काम धंधा खत्म हुआ तो वह घर लौटने लगा। बताया जाता है कि खेत से चल कर घर जा रहा किसान अभी गांव के करीब ही पहुंचा था कि उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने किसान को गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामवासी बुरी तरह से सहम गए। गोलियां चलने की आवाज बंद होने पर ग्रामीण भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जहां किसान का लहूलुहान हुआ शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

किसान के परिवारजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना चांदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए किसान के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर किसान की हत्या कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

epmty
epmty
Top