जिला बदर को छुड़ाने को पुलिस पर हमला करने वाला किसान नेता गिरफ्तार

जिला बदर को छुड़ाने को पुलिस पर हमला करने वाला किसान नेता गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी शुरू होते ही पुलिस ने दबंगों के ऊपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार किए गए जिला बदर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश में पुलिस पर हमला करने वाले किसान नेता को पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। वांछित किसान नेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत के सम्मुख पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दरअसल वर्ष 2021 की 19 दिसंबर को जनपद की थाना भोपा पुलिस क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी जिला बदर अपराधी मुकीम कुरैशी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश देते हुए जिला बदर अपराधी मुकीम कुरैशी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मौके पर परिवार समेत अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया था। जैसे ही गिरफ्तार किए गए मुकीम को लेकर पुलिस गांव से चली, उसी समय भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेता शान मोहम्मद ने अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए जिला बदर अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पार्टी पर हमला भी किया गया था, जिसमें सीकरी पुलिस चौकी इंचार्ज दारोगा रेशम पाल सिंह, दीवान विजेंद्र शर्मा एवं अमित यादव घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने बाद में मोर्चा संभालते हुए हिरासत में लिए गए जिला बदर को थाने भिजवा दिया था।

पुलिस ने इस संबंध में स्वयं को किसान नेता बताने वाले शान मोहम्मद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। भोपा पुलिस ने आज कासमपुरा मोड़ के पास से गांव सीकरी निवासी किसान नेता हाजी शान मोहम्मद उर्फ जानू पुत्र याकूब को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए किसान नेता को पुलिस द्वारा अदालत के सम्मुख पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top