किसान हो सावधान- बाजार में बेच डाला नामी कंपनी के नाम पर नकली कीटनाशक

किसान हो सावधान- बाजार में बेच डाला नामी कंपनी के नाम पर नकली कीटनाशक
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। नामी कंपनी के नाम पर बरेली में नकली कीटनाशक दवा बेचने का कारोबार चला। जिसकी जानकारी पुलिस को काफी समय तक नहीं हुई। मगर जब किसानों ने कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करना शुरू किया तो उनकी फसलें खराब होनी शुरू हो गई। किसानों ने इसकी जानकारी कंपनी को दी। जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा फतेहगंज पूर्वी थाने में जानकारी दी गई कि हमारी कंपनी के नाम से नकली कीटनाशक दवाई भेजी जा रही है। पुलिस हरकत में आई तो पुलिस ने नकली कीटनाशक दवाई बेचने वाले खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रेलवे क्रासिंग के पास एक कीटनाशक दवा कंपनी आइरिश द्वारा कीटनाशक की दुकान पर छापेमारी की। बताया कि किसान सेवा केंद्र से दो से तीन किसानों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बहुउद्देशीय किसान सेवा दुकान पर कंपनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर नकली कीटनाशक दवा भरकर बेची जा रही है। जिससे किसान दवा लेने के लिए रुपए तो खर्च करता है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता और उसकी सारी फसल बेकार हो जाती है।

मंगलवार दोपहर एक बजे के समय हरियाणा की आइरिश कंपनी के दो लोग दुकान पर पहुंचे और कीटनाशक दवा की मांग की। कीटनाशक दवा की मांग करने पर दुकानदार के द्वारा वही पैकेट दिया गया जो कि कंपनी के ब्रांड नेम से मैच करता था। जिस पर कंपनी के व्यक्तियों द्वारा तलाशी लेने पर दुकान से कुल छह पैकेट प्राप्त हुए। जिसमें से कुल 24 किलो कीटनाशक दवा प्राप्त हुई।

कंपनी के लोगों द्वारा उस दवा को सील कर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कंपनी के लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व में ही डीएम को दे दी थी। डीएम के आदेश पर फतेहगंजपूर्वी पुलिस ने कंपनी के लोगों के साथ छापेमारी कर दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top