पेट्रोल डालकर किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास- तहसील में मचा हड़कंप
मेरठ। दरियापुर गांव से चलकर पहुंचे किसान के अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने से मवाना तहसील परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीनकर उसे जलने से बचाया।
बृहस्पतिवार को मवाना तहसील क्षेत्र के गांव दरियापुर का रहने वाला किसान इलम सिंह अपने हाथ में पेट्रोल की कैन लेकर तहसील में पहुंचा और चिल्लाते हुए उसने अपने ऊपर पेट्रोल का तेल छिड़क लिया।
उसी समय मौके पर मौजूद लोगों के अलावा न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने उसे देख लिया। तुरंत दौड़कर आसपास मौजूद लोगों के साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीन ली और उसकी जेब में मौजूद माचिस भी निकाल ली।
आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान इलम सिंह का कहना है कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर तहसील में उससे रिश्वत मांगी जा रही है, जिसके चलते पिछले 1 साल से तहसील के चक्कर लगाने के बावजूद तहसील प्रशासन मेरी जमीन के दाखिल खारिज के काम लटकाए हुए हैं। क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के लिए अधिकारियों को घूस नहीं दे रहा हूं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक पर बैठाकर अपने साथ थाने ले गई।